गुस्ताखिये रसूल हरगिज बर्दाश्त नहीं
गुस्ताखिये रसूल हरगिज बर्दाश्त नहींवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . ऑल इंडिया इस्लामिक एक्क्शन कमेटी के खादिम मौलाना हामिद रजा रफाकती ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर 26 को हुए जलसे के लिए लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जलसे से यह साबित हो गया कि हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन […]
गुस्ताखिये रसूल हरगिज बर्दाश्त नहींवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . ऑल इंडिया इस्लामिक एक्क्शन कमेटी के खादिम मौलाना हामिद रजा रफाकती ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर 26 को हुए जलसे के लिए लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जलसे से यह साबित हो गया कि हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन गुस्ताखिये रसूल हरगिज बरदाश्त नहीं कर सकते. लोगों कदी इस भावना को सभी लोगों ने समझा व अवाम तक हमारी मांगों को पहुंचाया.