पिछली बातें भूल कर गले मिले सब भाई-भाई

पिछली बातें भूल कर गले मिले सब भाई-भाईनटवर साहित्य परिषद् की ओर से काव्य गोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . नटवर साहित्य परिषद् की ओर से रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर नागेंद्र नाथ ओझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:47 PM

पिछली बातें भूल कर गले मिले सब भाई-भाईनटवर साहित्य परिषद् की ओर से काव्य गोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . नटवर साहित्य परिषद् की ओर से रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर नागेंद्र नाथ ओझा ने नये साल के स्वागत में पुराने साल की करे विदाई, पिछली बातें भूल कर गले मिले सब भाई भाई कविता सुना लोगों को नये साल की बधाई दी. पं.विष्ष्णुकांत झा ने दहशतगर्द से कह दो, तेरी ना जरूरत है रचना से वर्तमान समय को रेखांकित किया. रणवीर अभिमन्यु ने ठंड में ठिठुर रहा सूरज बेचारा, कुहरे लिपट सोई धरती हमारी कविता से तालियां बटोरी. इस मौके पर चंद्र किशोर पराशर, डॉ हसन रजा, मुन्नी चौधरी, सत्यनाथ मिश्रा, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी, हरि नारायण गुप्ता की रचनाएं भी काफी सराही गयी. अध्यक्षता कृष्ण मोहन प्रसाद मोहन ने की.

Next Article

Exit mobile version