कम खर्च में हेपटाइटिस बी व सी का इलाज
कम खर्च में हेपटाइटिस बी व सी का इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को हेपटाइटिस बी व सी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. ,मौके पर डॉ ज्ञानेंदु ने गैस्ट्रो ने बीमारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस बीमारी का विदेशाें में महंगा इलाज है. लेकिन अपने […]
कम खर्च में हेपटाइटिस बी व सी का इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को हेपटाइटिस बी व सी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. ,मौके पर डॉ ज्ञानेंदु ने गैस्ट्रो ने बीमारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस बीमारी का विदेशाें में महंगा इलाज है. लेकिन अपने देश में इसका इलाज काफी कम खर्च पर संभव है. इस मौके पर डॉ मोती सिन्हा, डॉ निभा सिन्हा, डॉ एसके शाही, डॉ आरोही कुमार, डॉ एसएन सिंह, अंजनी कुमार पाठक, एनके सिन्हा व सत्येंद्र कुमार ठाकुर मौजूद थे.