गश्त पर नजर रखने के लिये डीएसपी निकल रहे रात्रि गश्ती में

गश्त पर नजर रखने के लिये डीएसपी निकल रहे रात्रि गश्ती मेंवरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर. शहर में हर दिन किसी ने किसी दुकान,घर व मंदिर में हो रही चोरी की घटना को देखते हुए डीएसपी ने खुद रात्रि गश्त की कमान संभाल ली है. थाने से निकली पुलिस की गाड़ी गश्त कर रही है या नहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 11:53 PM

गश्त पर नजर रखने के लिये डीएसपी निकल रहे रात्रि गश्ती मेंवरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर. शहर में हर दिन किसी ने किसी दुकान,घर व मंदिर में हो रही चोरी की घटना को देखते हुए डीएसपी ने खुद रात्रि गश्त की कमान संभाल ली है. थाने से निकली पुलिस की गाड़ी गश्त कर रही है या नहीं, इस पर नजर रखने के लिये देर रात डीएसपी आशीष आनंद खुद रात्रि में गश्त लगा रहे है. डीएसपी हर थाना क्षेत्र में गश्त गाड़ी का लोकशन रात्रि में लेकर उसकी जांच भी कर रहे है. शनिवार की रात्रि डीएसपी शहरी क्षेत्र के सभी थानों के गश्त गाड़ी का लोकेशन लिया. लोकेशन लेने के बाद उन्होंने खुद उस स्थल पर जाकर मोबाइल गाड़ी है या नहीं इसकी जांच की. हालांकि कुछ थानों की गश्त गाड़ी तो अपने बताये हुए लोकेशन पर मिली. लेकिन कुछ थानों की गश्त गाड़ी लोकेशन बताने के बाद पहुंची. मोबाइल गाड़ी लोकेशन बताने के बाद जब तक पहुंचती, तब तक उस लोकेशन पर डीएसपी पहुंच चुके थे. हालांकि डीएसपी ने रात्रि गश्त मोबाइल गाड़ी पर मौजूद ओडी पदाधिकारी को डय़ूटी में कोताही बरतने पर कार्रवाई करने की बात कहीं. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि सूचना मिली थी कि रात्रि गश्ती में निकली गाड़ी कहीं एक जगह लगा कर रखी जा रही है. जबकि सभी गश्त गाड़ी को क्षेत्र में धूमते रहना है. इसके लिये देर रात खुद गश्त गाड़ी की जांच करने निकल रहे है.

Next Article

Exit mobile version