कहीं अपराधियों ने पुरानी रंजिश को ले तो अजय को चाकू नहीं मारी

कहीं अपराधियों ने पुरानी रंजिश को ले तो अजय को चाकू नहीं मारी – रविवार को भी अजय का फर्द बयान पुलिस नहीं दर्ज कर सकी – लूट के बाद अपराधी अजय को चाकू क्यों मारी, गंभीरता से जांच रही पुलिस – अजय के घर पर किसी से विवाद तो नहीं था, इसकी भी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 12:42 AM

कहीं अपराधियों ने पुरानी रंजिश को ले तो अजय को चाकू नहीं मारी – रविवार को भी अजय का फर्द बयान पुलिस नहीं दर्ज कर सकी – लूट के बाद अपराधी अजय को चाकू क्यों मारी, गंभीरता से जांच रही पुलिस – अजय के घर पर किसी से विवाद तो नहीं था, इसकी भी हो रही है छानबीन संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना के चालक अजय प्रताप सिंह से लूटपाट की घटना कहीं आपसी रंजिश में तो नहीं हुई, इसकी जांच पुलिस कर रही है. रविवार को भी अजय का फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका. घटना के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद भी एसकेएमसीएच पहुंचे थे. डीएसपी ने अजय की हालत गंभीर देख उससे बात नहीं की. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि अजय काफी डरा हुआ है. इस कारण उसका बयान नहीं हो सका है. अभी उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. लूट के बाद बेरहमी से चाकू क्यों मारी नगर थाना से डयूटी ऑफ होने के बाद अपने घर जा रहे अजय से अपराधियों ने शनिवार की देर रात मोतीझील पुल पर पैसे मोबाइल व बाइक लूट ली थी. इसके बाद अपराधियों ने इतनी बेरहमी से चाकू क्यों मारी? कहीं अपराधियों से पुरानी रंजिश तो नहीं थी? अपराधियाें ने लूट की आड़ में कहीं अजय पर हमला तो नहीं किया? अजय अकेला था और आठ अपराधी थे. उसके बाद भी उसे चाकू मार दी गयी. बाइक लूटने के बाद उसे कुछ दूर आगे ले जाकर क्यों छोड़ दिया? ऐसे कई सवाल है जो अजय के चाकू मारने के बाद उठ रहे है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस लूट के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. डीएसपी यह भी मान रहे है कि अपराधी की आठ बतायी जा रही है. जबकि अजय अकेला था, उसके बाद भी बेरहमी से चाकू मारी गयी. इस बात पर भी पुलिस अपनी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version