profilePicture

खदेड़कर एक आरपधी को दबोचा, चार भागे

खदेड़कर एक आरपधी को दबोचा, चार भागेमड़वन. करजा थाना क्षेत्र के बरौना गांव में रविवार की देर रात करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया. ग्रामीणों के एकजुट होने पर चार तो भाग निकले लेकिन एक को ग्राीमणों ने दबोच लिया. उसकी जमकर धुनाई दी. पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 12:59 AM

खदेड़कर एक आरपधी को दबोचा, चार भागेमड़वन. करजा थाना क्षेत्र के बरौना गांव में रविवार की देर रात करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया. ग्रामीणों के एकजुट होने पर चार तो भाग निकले लेकिन एक को ग्राीमणों ने दबोच लिया. उसकी जमकर धुनाई दी. पकड़े गये युवक की पहचान बड़का गांव निवासी स्व जगदीश सिंह के पुत्र बादल के रूप में की गयी. ग्रामीणों के मुताबिक इन अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की. थानाध्यक्ष अवनि भूषण ने बताया कि पकड़े गये आरोपित से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version