सड़क दुर्घटना में जीआरपी मुंशी की पत्नी की मौत, चार घायल

सड़क दुर्घटना में जीआरपी मुंशी की पत्नी की मौत, चार घायलसोमवार की सुबह हुई घटनाबरौनी से छपरा जा रहे थेपुलिस ने जब्त किया ट्रक संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के दिघरा के समीप सोमवार को ट्रक व बोलेरो की आमान सामने टक्कर में बरौनी जीआरपी के मुंशी राकेश कुमार सिंह की पत्नी रिंकू देवी की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:05 PM

सड़क दुर्घटना में जीआरपी मुंशी की पत्नी की मौत, चार घायलसोमवार की सुबह हुई घटनाबरौनी से छपरा जा रहे थेपुलिस ने जब्त किया ट्रक संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के दिघरा के समीप सोमवार को ट्रक व बोलेरो की आमान सामने टक्कर में बरौनी जीआरपी के मुंशी राकेश कुमार सिंह की पत्नी रिंकू देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से परिजन ने बेहतर इलाज के लिये ब्रहपुरा स्थित प्रसाद नर्सिंग होम में भरती कराया. नर्सिंग होम में चालक राहुल मिश्र की हालत नाजुक बनी हुई है. राकेश कुमार सिंह सपरिवार बरौनी से अपने गांव छपरा के गंगोई जा रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी. वहीं चालक व खलासी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने राकेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह 5.30 बजे दिघरा के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने सामने से आ रही बेलोरो को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बेलोरो के परखचे उड़ गये. ठोकर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बेलोरो से बाहर निकाल, इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने रिंकू देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि चालक राहुल मिश्र व राकेश कुमार की बेटी खुशी, रिया और बेटा मोनू की बिगड़ती हालत को देख उसे प्रसाद नर्सिंग होम में भरती कराया गया. घायल राकेश कुमार ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ बरौनी से अपने गांव छपरा के गंगोई पिता के बरसी में जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version