शहर के कई फीडरों से आज बिजली नहीं
शहर के कई फीडरों से आज बिजली नहीं मुजफ्फरपुर. शहर के करीब आधा दर्जन फीडर तकनीकी कारणों से बंद रहेंगे. फीडरों के बंद रहने के कारण लोगों कई घंटों के लिए बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड का कहना है कि मंगलवार को 11 केवीए जीरोमाइल- खबड़ा फीडर दिन के 12 बजे […]
शहर के कई फीडरों से आज बिजली नहीं मुजफ्फरपुर. शहर के करीब आधा दर्जन फीडर तकनीकी कारणों से बंद रहेंगे. फीडरों के बंद रहने के कारण लोगों कई घंटों के लिए बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड का कहना है कि मंगलवार को 11 केवीए जीरोमाइल- खबड़ा फीडर दिन के 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा. 11 केवीए कांटी- खबड़ा फीडर दिन के 11 बजे से ढ़ाई बजे तक बंद रहेगा. आरसीडी द्वारा पोल शिफ्टिंग के बंद रहने के कारण 11 केवीए नयाटोला – मोतीझील फीडर सुबह नौ बजे से एक बजे तक बंद रहेगा. पावर ग्रिड के काम के कारन कल 33 केवीए कटरा दिन के 11 बजे से चार बजे तक और 11 केवीए बोचहां फीडर दिन में 11 बजे से चार बजे तक बंद रहेगा.