गेटमैन से मारपीट में तीन पर प्राथमिकी
गेटमैन से मारपीट में तीन पर प्राथमिकी-26 दिसंबर को जबरन गेट खुलवाने पर हुआ था विवादमुजफ्फरपुर. बीबीगंज गुमटी को जबरन खोलवाने के लिए गेटमैन से मारपीट के मामले में जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज हुई है़ गेटमैन टीएन सिंह के आवेदन पर जीआरपी में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा […]
गेटमैन से मारपीट में तीन पर प्राथमिकी-26 दिसंबर को जबरन गेट खुलवाने पर हुआ था विवादमुजफ्फरपुर. बीबीगंज गुमटी को जबरन खोलवाने के लिए गेटमैन से मारपीट के मामले में जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज हुई है़ गेटमैन टीएन सिंह के आवेदन पर जीआरपी में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है़ जिनपर प्राथमिकी दर्ज हुई है उसमें एक व्यक्ति अज्ञात है़ जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि गेटमैन टीएन सिंह के आवेदन पर सुमित कुमार उर्फ विक्की एवं अमित कुमार उर्फ राजा सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़