अगलगी में पांच लाख की संपति राख

अगलगी में पांच लाख की संपति राखफोटो दीपकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के विजय छपड़ा चक्की गांव में सोमवार की दोपहर घर में आग लगने से दो घर राख हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लालबाबू सहनी व बजरंगी सहनी के घर में लगा था. लालबाबू सहनी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:42 PM

अगलगी में पांच लाख की संपति राखफोटो दीपकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के विजय छपड़ा चक्की गांव में सोमवार की दोपहर घर में आग लगने से दो घर राख हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लालबाबू सहनी व बजरंगी सहनी के घर में लगा था. लालबाबू सहनी ने बताया कि चुल्हा से ही उसके फुस के घर में आग लगा है. दाेनों के घर से करीब पांच लाख की संपति राख हो गया. आग लगने के शोर करने पर आसपास के लोग जुट गये. वहीं बोडिंग चालू कर घर में लगे आग को बुझाया गया. उसके बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गया. जो पुरी तरह से आग बुझा दिया.

Next Article

Exit mobile version