मारपीट में ईंट से सर फोड़ा

मारपीट में ईंट से सर फोड़ासकरा. सरमस्तपुर पकड़ी गांव में सोमवार को सड़क निर्माण के विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें रामनरेश सिंह जख्मी हो गये. जख्मी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. उनके दरवाजे के समक्ष सड़क ढ़लाई के लिये मेटेरियल गिराने को लेकर ग्रामीण संजय कुमार से विवाद हो गया. संजय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:48 PM

मारपीट में ईंट से सर फोड़ासकरा. सरमस्तपुर पकड़ी गांव में सोमवार को सड़क निर्माण के विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें रामनरेश सिंह जख्मी हो गये. जख्मी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. उनके दरवाजे के समक्ष सड़क ढ़लाई के लिये मेटेरियल गिराने को लेकर ग्रामीण संजय कुमार से विवाद हो गया. संजय ने ईंट से माथे पर वार कर दिया. बिजली चोरी की प्राथमिकीसकरा. जेई चंदन कुमार ने सोमवार को सुंदरपुर गांव में छापामारी कर अशर्फी राय के घर में बिजली चोरी पकड़ी. जेई ने बताया कि बिना कनेक्शन टोंका फंसा कर बिजली का उपभोग किया जा रहा था. उन्होंने तार को जब्त कर लिया. अशर्फी राय पर प्राथमिकी करायी गयी है. भगवानपुर ने इमाद को हरायासकरा. भरवाड़ी गांव के हाईस्कूल खेल मैदान में चल रहे स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को भगवानपुर की टीम ने इमाद की टीम को 36 रनों से हरा दिया. विजेता टीम के संजीव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. भगवानपुर की टीम ने 96 रन बनाये. इमाद की टीम 60 रनों पर ही सिमट गयी. ट्रांसफॉर्मर की चोरी सकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रविवार की रात ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि चोरों को एक महिला ने ट्रांसफाॅर्मर खोलते देखा था. उसने शोर मचाया लेकिन तबतक चोर चोरी कर फरार हो गये. ग्रामीणों ने चोरों के भागने की दिशा में पीछा किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. ग्रामीणों ने बिजली विभाग व पुलिस को सूचना दी. स्कूल की तालाबंदी खत्मसकरा. मनहरपट्टी गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी व अनियमितता को लेकर की जा रही ग्रामीणों की तालाबंदी सोमवार को समाप्त हो गयी. संकुल समन्वयक विजय कुमार, आरपी मो फखरुद्दीन, एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार ने विद्यालय पहुंचकर मामला सलटाया और ताला खुलवाया. बताया गया कि ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा के लिये 9 जनवरी को ग्रामीणों व शिक्षकों की संयुक्त बैठक गांव में होगी. मालूम हो कि शनिवार को ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी थी. सकरा. बीईओ रेणु पांडेय ने सोमवार को मध्य विद्यालय केशोपुर व डिहुली गोबाइत का निरीक्षण किया. बीईओ ने बताया कि दोनों विद्यालयों में गड़बड़ी पायी गयी. केशोपुर में एक शिक्षका गायब थीं. दिन के 11 बजे तक छात्रों की हााजिरी नहीं बनी थी. शिक्षिका क्लास नहीं ले रही थीं. बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे. बच्चे पोशाक में भी नहीं थे. साफ-सफाई नहीं थी. मध्य विद्यालय डिहुली गोबाइत में उपस्थिति से अधिक की हाजिरी बनी थी. अन्य पंजियां नहीं थी. दोनों विद्यालयों में गड़बड़ी की रिपोर्ट भेजी जायेगी. शीघ्र खोलवायें छात्रों के खातेसकरा. बीआरसी भवन पर सोमवार को प्रधानाध्यापकों व समन्वयकों की बैठक हुई. बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि जल्द छात्रों के खाते खुलवायें. इसके लिये उन्हें प्रपत्र भी उपलब्ध कराया गया. बैठक में साधनसेवी मृत्युंजय कुमार, हिमांशु शेखर, विजय कुमार, विनोद कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version