सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक संकट से गुजर रहा समाज

सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक संकट से गुजर रहा समाजएआइडीएसओ ने मनाया 61वां स्थापना समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरऑल इंडिया डीएसओ की जिला कमेटी की ओर से सोमवार को संस्था का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया. मोतीझील स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्याध्यक्ष आशुतोष कुमार ने झंडोत्तोलन कर किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:48 PM

सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक संकट से गुजर रहा समाजएआइडीएसओ ने मनाया 61वां स्थापना समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरऑल इंडिया डीएसओ की जिला कमेटी की ओर से सोमवार को संस्था का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया. मोतीझील स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्याध्यक्ष आशुतोष कुमार ने झंडोत्तोलन कर किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा समाज सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से संकट के दौर से गुजर रहा है. शिक्षा व संस्कृति पर हमले तेज हो रहे हैं. सरकारें लगातार शिक्षा के निजीकरण की नीतियां लागू कर रही है. छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलित नहीं हो, इसके लिए अवैज्ञानिक, अंधविश्वास व दकियानुसी चिंतन को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन स्थापना काल से ही मार्क्सवादी दार्शनिक शिवदा घोष के विचारों के आधर पर वैज्ञानिक व जनवादी शिक्षा की मांग कर रहा हैै. इसके बाद जिला सचिव मंडल सदस्य विजय कुमार, शिव कुमार, लालबाबू, रविरंजन कुमार, रिंकी कुमारी, विक्रम, श्रवण केशरी किशोर ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version