डॉ राजीव को मिला सग्मिा हेल्थ केयर अवार्ड

डॉ राजीव को मिला सिग्मा हेल्थ केयर अवार्डविज्ञापन की खबरफोटोगुड़गांव में आयोजित वर्ल्ड इंटरप्रेन्योर समिट में किया गया सम्मानितदेश के 267 पीडियाट्रिक्स में बेस्ट डॉक्टर ऑफ द इयर बने डॉ राजीव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के केजरीवाल अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:48 PM

डॉ राजीव को मिला सिग्मा हेल्थ केयर अवार्डविज्ञापन की खबरफोटोगुड़गांव में आयोजित वर्ल्ड इंटरप्रेन्योर समिट में किया गया सम्मानितदेश के 267 पीडियाट्रिक्स में बेस्ट डॉक्टर ऑफ द इयर बने डॉ राजीव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के केजरीवाल अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर अवार्ड प्रदान किया गया. उनका चयन देश के 267 पीडि्याट्रिक्स में किया गया है. डॉ राजीव को यह सम्मान 27 को गुड़गांव स्स्थित एक होटल में आयोजित वर्ल्ड इंटरप्रेन्योर समिट में दिया गया. मशहूर सर्जन डॉ कीर्ति सोलंकी, आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस के निदेशक डॉ बीएल गुप्ता व आचार्य लोकेश मुनि ने डॉ राजीव को सम्मान सौंपा. इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पद्मश्री डॉ अरविंद लाल, पद्मभूषण एचवी अहलूवालिया व एम्स के निदेशक डॉ एमसी मिश्रा सहित कई प्रमुख डॉक्टर मौजूद थे. इधर सम्मान मिलने की खुशी में चित्रगुप्त एसोसिएशन ने सरकार से पद्मश्री अवार्ड देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version