साहत्यि व संस्कृति के पोषक हैं अटल बिहारी

साहित्य व संस्कृति के पोषक हैं अटल बिहारीश्रीगांधी पुस्तकालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस समारोहजन प्रतिनिधियों ने दिया पुस्तकालय की खाली जमीन पर भवन निर्माण का भरोसावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अटल जी विश्वासवादी सोच के प्रतीक हैं. उन्होंने भारत का गौरव दुनिया स्तर पर बढ़ाया है.वे साहित्य व संस्कृति के पोषक हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:48 PM

साहित्य व संस्कृति के पोषक हैं अटल बिहारीश्रीगांधी पुस्तकालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस समारोहजन प्रतिनिधियों ने दिया पुस्तकालय की खाली जमीन पर भवन निर्माण का भरोसावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अटल जी विश्वासवादी सोच के प्रतीक हैं. उन्होंने भारत का गौरव दुनिया स्तर पर बढ़ाया है.वे साहित्य व संस्कृति के पोषक हैं. उक्त बातें अजय निषाद ने कही. वे गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में अटल बिहारी के जन्म दिवस पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री गांधी पुस्तकालय एक धरोहर है. इसकी खाली भूमि पर नगर विधायक के साथ मिलकर नया भवन बनवा देंगे. विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने संबोधन में पुस्तकालय के कायाकल्प में पूरा योगदान करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक बेबी कुमारी ने भी योगदान की बात कही. अतिथियों का स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष इ.नरेंद्र कुमार ने किया. मंच संचालन संयुक्त मंत्री सुधीर कुमार ने किया. इस मौके पर साहित्यकार विष्ष्णुकांत झा, भाजपा नेता दिनेश चंद्र आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार के सपनों को साकार करने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुनाथ प्रसाद ने की. इस मौके पर विधायक सुरेश शर्मा को संस्स्था की ओर से ज्ञापन दिया गया, जिसमें शौचालय सहित सभागार के निर्माण की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version