हथियार दिखा एक लाख लूटा

हथियार दिखा एक लाख लूटाप्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी निवासी संजीव सिंह से अपराधियों ने सोमवार को हथियार का भय दिखा एक लाख रुपये लूट लिये. घटना कमालपुरा बाजार जाने वाली सड़क की पुलिया के पास की है. पीड़ित ने थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है.संजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 11:54 PM

हथियार दिखा एक लाख लूटाप्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी निवासी संजीव सिंह से अपराधियों ने सोमवार को हथियार का भय दिखा एक लाख रुपये लूट लिये. घटना कमालपुरा बाजार जाने वाली सड़क की पुलिया के पास की है. पीड़ित ने थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है.संजीव सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बोलेरो शनिवार को तीन लाख में बेची थी. एक बैग में अलग-अलग जगह पैसे रखे. दिन के करीब दो बजे उसे जमा कराने पीएनबी की कमालपुरा शाखा अपनी अल्टो कार से जा रहे थे. इसी बीच स्प्लेंडर बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रोका. मारपीट करते हुये बैग छीन लिया. बैग खोलकर एक लाख रुपये निकाल लिये. शोर मचाया तो वे बैग खाली समझकर फेंकते हुये भीखनपुरा गांव की ओर भाग गये. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. वैसे आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.पुलिस ने खदेड़ा तो लूटी गयी गाड़ी छोड़ भागे अपराधीगायघाट/कुढ़नीगायघाट थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर सतनाम पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात करीब नौ बजे हथियारबंद अपराधियों ने स्कॉर्पियो (बीआर 30 सीए 0299)लूट ली. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस बल ने लुटेरों के भागने की दिशा में पीछा करना शुरु किया. पुलिस से घिरता देख अपराधी तुरकी ओपी क्षेत्र के सकरी सरैया के निकट स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गये. बताया गया कि स्कॉर्पियो मालिक मधुबनी जिला के हॉस्पीटल रोड का रहने वाला है. वहीं कुढ़नी पुलिस ने चंद्रहट्टी में सीताराम मंदिर के पास से एक अन्य स्कॉर्पियो भी बरामद की है. एएसआई बीएन पाठक ने बताया कि उसपर चार अपराधी थे. हालांकि पुलिस को चकमा दे उनमें से तीन भाग निकले. गिरफ्तार किये गये अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version