अजय के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च
मुजफ्फरपुर: गल्ला व्यावसायी अजय कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन व अन्य गल्ला व्यावसायी सोमवार को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च अमर सिनेमा से निकाल कर कल्याणी चौक पहुंच समाप्त हो गया. कैंडल मार्च के दौरान चल रहे गल्ला व्यावसायी व अजय के परिजन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो, हत्या करने […]
मुजफ्फरपुर: गल्ला व्यावसायी अजय कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन व अन्य गल्ला व्यावसायी सोमवार को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च अमर सिनेमा से निकाल कर कल्याणी चौक पहुंच समाप्त हो गया.
कैंडल मार्च के दौरान चल रहे गल्ला व्यावसायी व अजय के परिजन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो, हत्या करने वाले अपराधी को फांसी दो. मृतक अजय के बेटे विक्की व अन्य व्यावसायी का कहना था कि हत्या के 17 दिन बाद भी गोली चलाने वाले अपराधी के नाम सामने आने के बाद भी पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. कैंडल मार्च में बच्चे भी शामिल थे.
12 दिसंबर को अजय को गोली मारी थी
12 दिसंबर की रात करीब 9 बजे नगर थाना क्षेत्र के पुरानी नाका के पास गल्ला व्यवसायी अजय कुमार को गोली मारकर तीन लाख से अधिक रु पये व स्कूटी लूट ली. वह दुकान बंद करके अपने भाई के साथ छोटी कल्याणी के बहलखाना स्थित घर जा रहा थे. गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर जूड़न छपरा स्थित प्रशांत हॉस्पिटल ले गए. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा व तोड़फोड़ भी की थी.