सेना भरती : उम्मीदवारों को ऑन लाइन मिलेगा एडमिट कार्ड

मुजफ्फरपुर: सेना बहाली के लिए चार से पंद्रह फरवरी के बीच होने वाली रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑन लाइन एडमिट डाउन लोड कर सकते हैं. इस बार एक जिले के उम्मीदवार दूसरे जिले के लिए आयोजित दौड़ में शामिल नहीं हो सकते हैं. जो उम्मीदवार दो जिले के दौड़ में शमिल होने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:50 AM
मुजफ्फरपुर: सेना बहाली के लिए चार से पंद्रह फरवरी के बीच होने वाली रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑन लाइन एडमिट डाउन लोड कर सकते हैं. इस बार एक जिले के उम्मीदवार दूसरे जिले के लिए आयोजित दौड़ में शामिल नहीं हो सकते हैं. जो उम्मीदवार दो जिले के दौड़ में शमिल होने का प्रयास करेंगे, उनका एडमिट कार्ड कंप्यूटर रिजेक्ट कर देगा. दरअसल इस बार बहाली की प्रक्रिया को ऑन लाइन कर दिया गया है.आवेदन भी ऑन लाइन लिया गया था.

डीएम धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सेना बहाली की तैयारी के लिए हुई बैठक में सेना के कर्नल ने यह जानकारी दी. चक्कर मैदान में होने वली इस रैली के लिए विधि व्यवस्था, पेयजल, पंडाल, बैरिकेडिंग के लिए सेना के अधिकािरयों ने जिलाधकारी से सहयोग करने काे कहा था. इस पर डीएम श्री सिंह ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को चक्कर मैदान का मुआयना कर व्यवस्था करने को कहा है.

बहाली के दौरान दलालों पर नजर रखने के लिए एसएसपी रंजीत मिश्रा ने सेना के अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा है कि उन पर प्राथमिकी दर्ज करा कर पुलिस के हवाले करें. सरस्वती पूजा के मद्देनजर गयारह, बारह, तेरह व चौदह फरवरी की रैली पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के लिए दो रैली व शेष जिले के एक रैली आयोजित होगी. नर्सिंग असिसटेंट के लिए अलग से एक रैली होगी.

Next Article

Exit mobile version