बिहार : व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरजिलेमें अहियापुर व्यवसायी हत्याकांड के विरोध मेंआज लोगों ने टायरजला करप्रदर्शन किया. इस दौरान इलाकेके बाजार को बंद कर दिया गया है. उधर, मृतक व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात करने के लिए उनके घर विधायक सुरेश शर्मा, बेबी कुमारी, केदार गुप्ता पहुंचे है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले मेंअबतकपांच लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 11:33 AM

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरजिलेमें अहियापुर व्यवसायी हत्याकांड के विरोध मेंआज लोगों ने टायरजला करप्रदर्शन किया. इस दौरान इलाकेके बाजार को बंद कर दिया गया है. उधर, मृतक व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात करने के लिए उनके घर विधायक सुरेश शर्मा, बेबी कुमारी, केदार गुप्ता पहुंचे है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले मेंअबतकपांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गौर हो किकल अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ स्थित शक्ति धर्म कांटा के समीप दुकान पर ही व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी को अपराधियों ने गोली मार दी थी. वहीं, संतोष ने बगल में खड़े उसके चचेरे भाई प्रभास कुमार को कुछ नहीं किया. परिजनों ने बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में संतोष को भरती कराया. वहां चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया. पुलिस आशंका जता रही है कि अपराधियों ने लूट की नीयत से संतोष को गोली मारी है. संतोष कुछ ही देर पहले वसूली करके अपनी दुकान पर लौटा था.

Next Article

Exit mobile version