मुजफ्फरपुर: साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन पर जमालपुर में हुए हमले ने एक बार फिर राज्य सरकार की संवेदनहीनता सामने ला दी है. इस हमले में बीएमपी (सहरसा) के जवान व कांटी निवासी भोला ठाकुर शहीद हो गये.
पर न तो सत्ताधारी दल का कोई जनप्रतिनिधि और न ही जिले का कोई प्रशासनिक पदाधिकारी ही पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने घर तक पहुंचे. यहां तक की घटना के बाद पीड़ित परिवार को अब तक कोई सरकारी लाभ भी नहीं मुहैया करायी गयी. यह बातें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कही. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
शोक प्रकट करने वालों में पार्टी के कांटी मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर, आशीष साहू, अरविंद कुमार, भूपेंद्र कुमार, सहदेव राम, प्रभात कुमार, साकेत सिंह सहित अन्य नेतागण शामिल थे.
बर्थ आवंटन की जांच की मांग : भाजपा के जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर ने पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार को पत्र लिख कर छह माह के दौरान एरिया अफसर के आपातकालीन कोटा से आवंटित बर्थ की जांच की मांग की है. प्रवक्ता का कहना था कि बर्थ आवंटन में गड़बड़ी बरती जा रही है. गैर जरूरत मंद को बर्थ देकर अनियमितता बरती जा रही है. अगर 15 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गयी तो एरिया ऑफिस में ताला बंदी कर रेल मंत्रलय को पूरे मामले से अवगत कराया जायेगा.