अपराध पर लगे अंकुश, नहीं तो व्यवसायी करेंगे पलायन

अपराध पर लगे अंकुश, नहीं तो व्यवसायी करेंगे पलायन संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में लगातार बढ़ रहे अपराध से सभी लोग सख्ते में हैं. अगर अपराध इसी तरह बढ़ता रहा तो व्यवसायी फिर पलायन को मजबूर होंगे. अपराध पर अविलंब अंकुश लगाने की जरूरत है. इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाना होगा. राज्य के विकास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:45 PM

अपराध पर लगे अंकुश, नहीं तो व्यवसायी करेंगे पलायन संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में लगातार बढ़ रहे अपराध से सभी लोग सख्ते में हैं. अगर अपराध इसी तरह बढ़ता रहा तो व्यवसायी फिर पलायन को मजबूर होंगे. अपराध पर अविलंब अंकुश लगाने की जरूरत है. इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाना होगा. राज्य के विकास में व्यवसायी अहम कड़ी हैं. अगर यही हाल रहा तो बिहार का विकास अवरुद्ध हो जायेगा. एक व्यवसायी से कई परिवार जुड़े होते हैं. ऐसे में एक व्यवसायी पर हमला उनसे जुड़े कई परिवारों पर हमला है. इस मुद्दे पर जिले के प्रमुख व्यवसायियों ने अपनी-अपनी बात कही.ये बात सही है इन दिनों अपराध बढ़ा है और अपराधी बेलगाम हैं. इससे एक भय का वातावरण बना है. लेकिन प्रशासन इसे रोकने को लेकर तत्पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह अपराध रोकने को लेकर कार्रवाई की बात कही है, इससे हमलोगों को उम्मीद है कि बहुत जल्द स्थानीय प्रशासन अपराध पर रोक लगाते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगा. – मोतीलाल छापड़िया, अध्यक्ष, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीजिस तरह अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है, यह बहुत ही चिंता का विषय है. आमलोगों के मन में भय का माहौल है. जब तक आमलोग खुशहाल नहीं होंगे, कोई खुशहाल नहीं रह सकता है. प्रशासन को जल्द इस पर नियंत्रण करना होगा. हमलोग प्रशासन से यहीं मांग करते हैं कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. ताकि भयमुक्त वातावरण बने. – सुरेश ठाकुर, अध्यक्ष, सर्राफा संघअभी जिस तरह घटनाएं घट रही हैं, इससे तो लग रहा है कि अपराधियों का वर्चस्व चारों ओर हो गया है. लग रहा है कि जंगल राज शुरू हो गया. ऐसे में व्यवसायी पुन: पलायन को मजबूर होंगे. ऐसे में प्रशासन को सड़क पर उतरना होगा. लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत करनी होगी. प्रशासन को इसको लेकर जल्द पहल करनी होगी, ताकि आमलोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. – जितेंद्र कुमार मुन्ना, अध्यक्ष, कल्याणी व्यवसायी संघअपराधी बेखौफ होकर चारों ओर घूम रहे हैं. अपराध पर प्रशासन को अविलंब रोक लगानी होगी. यही हाल रहा है तो स्थिति और बिगड़ेगी. प्रशासन को अपराध रोकने के लिए एक्टिव होना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो जनता को प्रशासन को जगाने का काम करेगी. जब तक आप सुरक्षित नहीं होंगे, आप कुछ नहीं कर सकते हैं.- संजय कुमार झा, सचिव, बंका बाजार व्यवसायी संघयह बात सही है कि अपराध बढ़े हैं, लेकिन इसे रोकने के लिए प्रशासन को आम लोगों के साथ की जरूरत है. जो सक्षम व्यवसायी हैं, वे सीसीटीवी कैमरा अपने प्रतिष्ठान में लगायें ताकि पुलिस को कार्रवाई में मदद मिले. प्रशासन को भी अपराधियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए उन पर नकेल कसनी होगी. – रामाधार पांडेय, जिलाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर पेट्रोलियम डिलर्स एसोसिएशन बढ़ते अपराध पर रोक लगाते हुए पुलिस प्रशासन व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करे. जब व्यवसायी रात को अपने प्रतिष्ठान को बंद कर वापस लौटते हैं, उस वक्त वह बिल्कुल असुरक्षित रहते हैं. पुलिस ऐसा वातावरण तैयार करे कि आम आदमी से लेकर व्यवसायी वर्ग बेखौफ होकर अपना काम कर सके. – दिलीप कुमार गुप्ता, प्रांतीय मंत्री, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ

Next Article

Exit mobile version