मॉडविन एजेंसी को काली सूची में डालने की चेतावनी
मॉडविन एजेंसी काे काली सूची में डालने की चेतावनीउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमाल गोदाम चौक से कल्याणी तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा नहीं करने पर मॉडविन एजेंसी को काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी है. पथ प्रमंडल – 2 के कार्यपालक अभियंता ने ऐजेंसी के प्रोपराइटर चंद्रभूषण सिंह को […]
मॉडविन एजेंसी काे काली सूची में डालने की चेतावनीउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमाल गोदाम चौक से कल्याणी तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा नहीं करने पर मॉडविन एजेंसी को काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी है. पथ प्रमंडल – 2 के कार्यपालक अभियंता ने ऐजेंसी के प्रोपराइटर चंद्रभूषण सिंह को इस संबंध में नोटिस जारी किया है. इसमें बताया है कि एकरारनामा के अनुसार सड़क व नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ 9.2. 2010 को करना था, वहीं कार्य को 8.11.2010 को समाप्त करना था. लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. कार्य को पूरा करने के बारे में कई बार स्मार पत्र भेजा गया. लेकिन पांच साल गुजरने के बाद सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. कार्यपालक अभियंता ने इसे अंतिम स्मार पत्र बताते हुए कहा है कि यदि कार्य को पूरा नहीं होता है तो एकरारनामा के समय एडवांस जमा राशि को जब्त करते हुए शेष कार्य को आपके रिश्क व काॅस्ट पर पूरा कराया जायेगा.