पुलिस के विरोध के बाद भी फिर सजा गद्धिा मेला
पुलिस के विरोध के बाद भी फिर सजा गिद्धा मेला मुजफ्फरपुर. नक्सलियों की शहादत दिवस पर लगने वाले गिद्धा मेले में सोमवार को एसएसबी व एसटीएफ के जवानों ने तोड़फोड़ कर मेला क्षेत्र को खाली करा दिया. पंडाल व दुकानें हटा दीं. लेकिन पुलिस के जाने के साथ ही मेला की शुरूआत कर दी गई. […]
पुलिस के विरोध के बाद भी फिर सजा गिद्धा मेला मुजफ्फरपुर. नक्सलियों की शहादत दिवस पर लगने वाले गिद्धा मेले में सोमवार को एसएसबी व एसटीएफ के जवानों ने तोड़फोड़ कर मेला क्षेत्र को खाली करा दिया. पंडाल व दुकानें हटा दीं. लेकिन पुलिस के जाने के साथ ही मेला की शुरूआत कर दी गई. सोमवार की रात ही मेला का उद्घाटन कर दिया गया. चर्चा तो यह है कि नक्सली नेता मुकेश पटेल उर्फ विशाल ने इसका उद्घाटन किया. पुलिस द्वारा स्मारक से हटाए गए शहीदों के नाम की जगह कपड़े का बैनर लटकाकर फिर से उनका नाम लिखवाया गया. मंगलवार को मेले में करीब तीन से चार सौ लोग पहुंचे थे. मेले को लेकर क्षेत्र में नक्सली गतिविधि तेज होने के संबंध में फिर से विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने सरकार व प्रशासन को आगाह कर दिया है. करीब 40-50 हथियारबंद दस्ते को देखकर क्षेत्र के लोग काफी भयभीत है. हालांकि पुलिस दुबारा मेला लगने की बात से इनकार कर रही है, जबकि खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है. एसएसबी व सीआरपीएफ के जवान भी कैंप कर रहे हैं.