मकान मालिक पर छेड़खानी का आरोप लगा पीटा
मकान मालिक पर छेड़खानी का आरोप लगा पीटा मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मुरादपुर गांव में मकान मालिक के पुत्र ने किरायेदार की पुत्री से छेड़खानी की है. विरोध करने पर उससे दुर्वहवार भी किया. इसका सूचना युवती की मां को बगल के लोगों ने दी. युवती की मां निजी अस्पताल में काम करती है. उसने […]
मकान मालिक पर छेड़खानी का आरोप लगा पीटा मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मुरादपुर गांव में मकान मालिक के पुत्र ने किरायेदार की पुत्री से छेड़खानी की है. विरोध करने पर उससे दुर्वहवार भी किया. इसका सूचना युवती की मां को बगल के लोगों ने दी. युवती की मां निजी अस्पताल में काम करती है. उसने थाने पर आकर इसकी मौखिक शिकायत पुलिस पदाधिकारी से की. थाने से लौटने के क्रम में रास्ते में आरोपित युवक को पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी. कुछ लोगों के सहयोग से मामला शांत किया गया. उसके बाद पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी है.