पांच जनवरी तक दें यू डायस प्रपत्र

मुजफ्फरपुर : यू-डायस प्रपत्र पर रिपोर्ट देने में प्राइवेेट स्कूल संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. निर्देश के दो महीने बाद भी आधे से अधिक स्कूलों का रिकॉर्ड जमा नहीं हो सका है. विभाग ने पांच जनवरी 2016 तक हर हाल में यू-डायस रिपोर्ट बीइपी के एमआइएस शाखा में जमा करने का निर्देश दिया है. डीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 8:40 AM
मुजफ्फरपुर : यू-डायस प्रपत्र पर रिपोर्ट देने में प्राइवेेट स्कूल संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. निर्देश के दो महीने बाद भी आधे से अधिक स्कूलों का रिकॉर्ड जमा नहीं हो सका है. विभाग ने पांच जनवरी 2016 तक हर हाल में यू-डायस रिपोर्ट बीइपी के एमआइएस शाखा में जमा करने का निर्देश दिया है. डीइओ गणेश दत्त झा की ओर से स्कूलों को भेजी गयी नोटिस में चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय तक प्रपत्र जमा नहीं किया तो प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए सीबीएसइ को अनुशंसा की जायेगी.

शिक्षा सत्र 2015-16 के लिए स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड यू-डायस प्रपत्र पर जुटाया जा रहा है. सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को विभाग की ओर से निर्धारित प्रपत्र पर पूरा विवरण देना है. इसके लिए 28 अक्तूबर को ही सभी स्कूल संचालक व प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर निर्देशित किया गया था तत्काल पूरा विवरण यू-डायस प्रपत्र पर दे दें.

सरकारी स्कूलों ने ताे जैसे-तैसे रिकॉर्ड दे दिया, लेकिन प्राइवेट स्कूलों की लापरवाही विभाग के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी अधिसंख्य स्कूलों ने प्रपत्र जमा नहीं किया है. नामांकित बच्चों के आधार पर ही केंद्र सरकार से वर्ष 2016-17 के लिए बजट का प्रावधान करेगा. 31 दिसंबर तक ही जिले से समेकित प्रपत्र राज्य मुख्यालय को भेजा जाना था, जिस पर राज्य से केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version