सही से रिपोर्टिंग करें हेल्थ मैनेजर
सही से रिपोर्टिंग करें हेल्थ मैनेजरआंकड़ों को सही ढंग से भरने के लिए सीएस ने की बैठकमुजफ्फरपुर. हेल्थ मैनेजरों को सही से रिपोर्टिंग करना होगा, तभी हम वास्तिवक लक्ष्य को पूरा कर पायेंगे. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने हेल्थ मैनेजरों को दिया. जिला स्वास्थ्य समिति में आयोजित बैठक में सीएस ने कहा […]
सही से रिपोर्टिंग करें हेल्थ मैनेजरआंकड़ों को सही ढंग से भरने के लिए सीएस ने की बैठकमुजफ्फरपुर. हेल्थ मैनेजरों को सही से रिपोर्टिंग करना होगा, तभी हम वास्तिवक लक्ष्य को पूरा कर पायेंगे. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने हेल्थ मैनेजरों को दिया. जिला स्वास्थ्य समिति में आयोजित बैठक में सीएस ने कहा कि कई बार जानकारी रहने के बाद भी सही से डाटा नहीं भरे जाने के कारण वास्तविक डाटा संग्रहण नहीं हो पाता. इसलिए जरूरी है कि डाटा को सही तरीके से भरे. जिससे जिला स्तरीय बैठक में आंकड़ों को ठीक तरह से प्रस्तुत किया जा सके. बैठक में सभी पीएचसी के हेल्थ मैेनजर मौजूद थे.