दरभंगा से खुलेगी पवन एक्सप्रेस……….जोड़
दरभंगा से खुलेगी पवन एक्सप्रेस……….जोड़-मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मुजफ्फरपुर. जनवरी के दूसरे सप्ताह से पवन एक्सप्रेस को दरभंगा से चलाये जाने की उम्मीद है़ मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवांशु किशोर ने उक्त जानकारी दी है़ उन्होंने बताया कि बरौनी में डीआरएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर […]
दरभंगा से खुलेगी पवन एक्सप्रेस……….जोड़-मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मुजफ्फरपुर. जनवरी के दूसरे सप्ताह से पवन एक्सप्रेस को दरभंगा से चलाये जाने की उम्मीद है़ मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवांशु किशोर ने उक्त जानकारी दी है़ उन्होंने बताया कि बरौनी में डीआरएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई है़ इसके साथ ही स्टेशनों पर इलेक्ट्राॅनिक चार्ट लगाने पर भी सहमति बनी है़ मुजफ्फरपुर जंकशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनाने पर भी सहमति हुई है़