सुबह में कोहरा, दिन में बादल, नहीं खिली धूप दो से तीन दिनों तक रहेगी यही स्थिति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजैसे ही पछिया हवा की जगह पुरबा हवा चली, मौसम में काफी बदल आ गया. बुधवार की सुबह घने कोहरे छाये रहे. काफी देर से काफी हल्की धूप निकली. सुबह में छाये बादल दिन चढ़ते ही वायुमंडल में तैरने लगे. इस कारण, आसमान में कमोबेश दिनभर बादल छाये रहे. हालांकि अभी बारिश की संभावना नहीं है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि कभी-कभी घना कोहरा लगेगा. पुरबा हवा के कारण मौसम बदला है. रात व सुबह वाला कोहरा दिन में बादल बन रहा है. यह स्थिति अभी दो से तीन दिन तक रहने की संभावना है. उत्तर बिहार की आर्द्रता करीब 80 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने का अनुमान है. दिन का तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं सुबह में हल्का कुहासा छाया रह सकता है. बुधवार को अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा.
Advertisement
सुबह में कोहरा, दिन में बादल, नहीं खिली धूप
सुबह में कोहरा, दिन में बादल, नहीं खिली धूप दो से तीन दिनों तक रहेगी यही स्थिति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजैसे ही पछिया हवा की जगह पुरबा हवा चली, मौसम में काफी बदल आ गया. बुधवार की सुबह घने कोहरे छाये रहे. काफी देर से काफी हल्की धूप निकली. सुबह में छाये बादल दिन चढ़ते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement