एनएससी कंपनी का पीबीडब्ल्यू 343 अमानक
एनएससी कंपनी का पीबीडब्ल्यू 343 अमानक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएनएससी बीज कंपनी का गेहूं बीज पीबीडब्ल्यू 343 अमानक पाया गया है. इसमें अंकुरण जरूरत से कम पाया गया. किसानों के खेत में भी बीज बेहतर काम नहीं किया. इसके बाद कृषि विभाग ने इसका सैंपल लेकर जांच के लिए बीज विश्लेषण प्रयोशाला में भेजा. इसकी रिपोर्ट […]
एनएससी कंपनी का पीबीडब्ल्यू 343 अमानक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएनएससी बीज कंपनी का गेहूं बीज पीबीडब्ल्यू 343 अमानक पाया गया है. इसमें अंकुरण जरूरत से कम पाया गया. किसानों के खेत में भी बीज बेहतर काम नहीं किया. इसके बाद कृषि विभाग ने इसका सैंपल लेकर जांच के लिए बीज विश्लेषण प्रयोशाला में भेजा. इसकी रिपोर्ट अमानक आने के बाद अधिकारियों, किसानों और दुकानदारों के होश उड़े हुए हैं. बीज अमानक पाये जाने पर जय मां अंबे ग्रेन एजेंसी, अहियापुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया. हालांकि इस मामले में कृषि विभाग ने बीज उत्पादक कंपनी पर कार्रवाई नहीं की है. विभाग का कहना है कि केवल एक सैंपल अमानक आया था. इसकी आपूर्ति भी बहुत कम हुई थी. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जिस प्रतिष्ठान से बीज लिया गया था उस पर कार्रवाई की गई है. आगे इसके कारोबार पर भी रोक लगाया गया है. इसकी पूरी रिपोर्ट कृषि निदेशक को भेज दी गई है.