47 पर नामदज व 125 अज्ञात पर प्राथमिकी

47 पर नामदज व 125 अज्ञात पर प्राथमिकीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के बड़ाजगन्नाथ गांव निवासी गल्ला व्यवसायी संतोष चौधरी हत्या के बाद यातायात को बाधित करने व तोड़फोर करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. जामादार सुरेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने बताया कि मंगलवार की सुबह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 11:21 PM

47 पर नामदज व 125 अज्ञात पर प्राथमिकीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के बड़ाजगन्नाथ गांव निवासी गल्ला व्यवसायी संतोष चौधरी हत्या के बाद यातायात को बाधित करने व तोड़फोर करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. जामादार सुरेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने बताया कि मंगलवार की सुबह को सूचना मिला की 125-150 की संख्या में उपद्रवी बास लगा व टायर जला कर रोड को जाम किए हुए है. मौके पर पुलिस शसस्त्र बल के साथ पहुंचा तो देखा की सभी उपद्रवी के लाठी डंडा से लैस थे. पुलिस पंशासन के विरूध नारा लगा रहे थे. समझाना चाहा तो लोग उग्र हो गये व गाली गलौज करते हुए पुलिस पर पथराव व जान लेवा हमला किया गया. कई वाहनों से तोड़फोर व यात्री से लुटपाट करने लगा. इन पर हुआ नामदज प्राथमिकी-विधुभुषण ठाकुर,कुवर जी,रजनीश शाही,संजीव शाही,डॉ ओमप्रकास सिंह,उपेंद्र चौधरी,पवन राय,धिरज शेखर,अमरनाथ सिंह,पिंटु सिंह, रोहित कुमार सिंह,महेश राय,उमाशंकर सिंह,धिरज कुमार,मो. राजा,मो. लाडला,मो.मुन्ना मिया,झमुआ,संजीत राम,विनोद पासवान,गोविंद्र, पिंटु कुमार,राजीव कुमार,संजीव कुमार,गोविंद्र साह,अमरनाथ कुमार,धर्मेंद्र राय,रंजन कुमार,पप्पु सहनी,सुमित कुमार, लालबाबू यादव,वेदप्रकाश शर्मा,तारणी कुमार,रंधीर कुमार,संजीव शाही,रामबाबू चौधरी,प्रभाष चौधरी,अक्षय चौधरी,उपेंद्र चौधरी,महेश चौधरी,सुनील चौधरी,पंकज कुमार शर्मा,आनंद कुमार,विट्टु कुमार,राजीव कुमार व देवंश सिंह सहित 125 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version