– गरीबों में बांटे कंबल

– गरीबों में बांटे कंबल मुजफ्फरपुर. ट्रस्ट वर्थी ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के शाखा चंदवारा स्थित सोडा गोदाम चौक के जेल चौक, सराय, बाघ के किनारे , रेलवे स्टेशन पर जरूरत मंदों को कंबल व गर्म कपड़ा बाटा. पिछले दिनों यहां पर भीषण आग लग गई थी. इस दौरान शारिक नदीम, तौफीक आलम, अरविंद कुमार, रौनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 11:53 PM

– गरीबों में बांटे कंबल मुजफ्फरपुर. ट्रस्ट वर्थी ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के शाखा चंदवारा स्थित सोडा गोदाम चौक के जेल चौक, सराय, बाघ के किनारे , रेलवे स्टेशन पर जरूरत मंदों को कंबल व गर्म कपड़ा बाटा. पिछले दिनों यहां पर भीषण आग लग गई थी. इस दौरान शारिक नदीम, तौफीक आलम, अरविंद कुमार, रौनक कुमार आदि मौजूद रहे. इसी क्रम में सद्गुरु श्री शिरडी साई संस्थान के विमल छापड़िया, डॉ दीपक जैन, सुशील अग्रवाल, कृष्णा कुमार, विनय कुमार, सौरभ झा आदि लोगाें ने पताही, भगवानपुर, गोबरसही, खबड़ा, कच्ची पक्की, नारायणपुर एवं अमर टॉकीज के आस-पास गरीबों को कंबल वितरित किया.

Next Article

Exit mobile version