नागरिक सुरक्षा को लेकर नव वर्ष में तेज होगा आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में बढ़ रहे अपराध, हत्या, अपहरण आदि के विरोध तथा नागरिक सुरक्षा व न्याय को लेकर नये साल में और तेज आंदोलन किया जायेगा. उक्त निर्णय गुरुवार को भाकपा (माले) व खेमस जिला कमेटी की बैठक में लिया गया. इंजीनियर अंकित के हत्या की तीखी भर्त्सना करते हुए शोक प्रकट किया गया. इन सभी मुद्दों को लेकर आगामी पांच जनवरी को डीएम के समक्ष धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. साथ ही मांग की जायेगी की नागरिक सुरक्षा व न्याय की गारंटी दे. वक्ताओं ने कहा नीतीश सरकार की वर्तमान पारी शुरू होने के साथ ही अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. इसमें हत्या व अपहरण की घटनाओं में तेजी आयी है. अंत में सभी सदस्यों ने आम नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. बैठक में माले जिला सचिव कृष्ण मोहन, खेमस जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी, राम बालक सहनी, राम बली मेहता, राम सकल दास, सकल ठाकुर, रामनंदन पासवान, उमेश भारती, विरेंद्र पासवान, गीता देवी, शर्मिला देवी आदि ने विचार रखे.
नागरिक सुरक्षा को लेकर नव वर्ष में तेज होगा आंदोलन
नागरिक सुरक्षा को लेकर नव वर्ष में तेज होगा आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में बढ़ रहे अपराध, हत्या, अपहरण आदि के विरोध तथा नागरिक सुरक्षा व न्याय को लेकर नये साल में और तेज आंदोलन किया जायेगा. उक्त निर्णय गुरुवार को भाकपा (माले) व खेमस जिला कमेटी की बैठक में लिया गया. इंजीनियर अंकित […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है