325 वाहनों का कटा चालान, 41 हजार जुर्माना

325 वाहनों का कटा चालान, 41 हजार जुर्माना फोटो दीपक 17 व 18 नंबर- मोतीझील पुल पर खड़े आधा दर्जन से अधिक टेंपो का कटा चालान – बुलेट पर सवार युवक जमा रहा था धैंस संवाददाता, मुजफ्फरपुरयातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को एमवीआइ संजय कुमार टाइगर व यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:40 PM

325 वाहनों का कटा चालान, 41 हजार जुर्माना फोटो दीपक 17 व 18 नंबर- मोतीझील पुल पर खड़े आधा दर्जन से अधिक टेंपो का कटा चालान – बुलेट पर सवार युवक जमा रहा था धैंस संवाददाता, मुजफ्फरपुरयातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को एमवीआइ संजय कुमार टाइगर व यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थलों पर जांच अभियान चलाया गया. इसमें कुल 325 वाहनों का चालान किया गया. 140 वाहनों से ऑन स्पॉट 41,700 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 185 लोगों को लाल पर्ची थमाई गयी. अभियान मोतीझील पुल, कल्याणी, सरैयागंज, कंपनीबाग, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक आदि जगहों पर चला. कलमबाग रोड में जांच के दौरान बाइक पर बैठी महिला ने अपने पति से कहा, मैंने कहा था न कि हेलमेट लेकर चलिये. पति बोला, सिर्फ सौ रुपये लगेगा. लेकिन एमवीआइ ने बाइक सवार को तीन सौ का चालान थमा दिया. कहा कि अगली बार गलती करने पर और अधिक जुर्माना किया जायेगा. इस पर बाइक सवार माफी मांगने लगा. वहीं पुलिस नंबर बाइक व बुलेट सवार युवक बकझक करने लगा, लेकिन उन्हें सीधे लाल चलान थमा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version