75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर मोटर पंप

75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर मोटर पंप- एक से पांच एकड़ तक जमीन वाले को मिलेगा योजना का लाभ- दो व तीन एचपी का मिलेगा सोलर वाटर पंप – आवेदन के साथ देना होगा एलपीसी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नवीन व नवीनीकरण योजना अंतर्गत जिले में 75 प्रतिशत अनुदान पर मोटर पंप किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:40 PM

75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर मोटर पंप- एक से पांच एकड़ तक जमीन वाले को मिलेगा योजना का लाभ- दो व तीन एचपी का मिलेगा सोलर वाटर पंप – आवेदन के साथ देना होगा एलपीसी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नवीन व नवीनीकरण योजना अंतर्गत जिले में 75 प्रतिशत अनुदान पर मोटर पंप किसानों को उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ हो गयी है. गैर पारंपरिक उर्जा के स्त्रोत से किसानों के खेतों में हरियाली लाने के लिए योजना को पूरे सूबे में लागू किया गया है. इससे किसानों का बिजली पर निभर्रता काफी कम जायेगा. योजना के लाभुक लघु सीमांत होंगे. वैसे किसान जिनके पास एक से पांच एकड़ तक जमीन होगी, उन्हें अनुदान मिलेगा. पंच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को योजना में शामिल नहीं किया गया है. योजना के तहत दो एचपी या तीन एचपी का सर्ब्मसेबुल सोलर वाटर पंप लगाया जायेगा. किसानों इसके लिए दो से आठ इंच के बोरिंग खुद करवाना होगा. सोलर पंप के लिए किसानों को 75 प्रतिशत राशि लाभुकों को अंशदान के रूप में देना होगा. शेष राशि राज्य व केंद्र सरकार के सब्सिडी के रूप में दी जायेगी. सोलर पंप लगाने के लिए लाभुक व स्थान का चयन अंतिम तौर पर जिलाधिकारी करेंगे. आवेदक को आवेदन के साथ भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा. सोलर पंप के अंशदान की राशि निदेशक ब्रेडा के नाम से बैंक ड्राप‍ट के माध्यम से जमा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version