भजनों से हुआ नव वर्ष का स्वागत
भजनों से हुआ नव वर्ष का स्वागतमुजफ्फरपुर . नव वर्ष के आगमन पर गुरुवार को अंडीगोला स्स्थित जय जगदीश हरे मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर भजन गायकों ने मांगने की आदत जाती नहीं, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं भजन सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया. सीमा अग्रवाल […]
भजनों से हुआ नव वर्ष का स्वागतमुजफ्फरपुर . नव वर्ष के आगमन पर गुरुवार को अंडीगोला स्स्थित जय जगदीश हरे मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर भजन गायकों ने मांगने की आदत जाती नहीं, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं भजन सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया. सीमा अग्रवाल ने माटी के रंग मस्ताने हो गये सहित कई भजनों की प्रस्तुति की. इस मौके पर कृष्ष्णनंदन झा, विमल छपाड़िया, गणेश, विनय कुमार, शुभम चौधरी, पुष्पा भारती सहित कई लोग शामिल थे.