नये वर्ष पर रामभजन आश्रम में संकीर्तन
नये वर्ष पर रामभजन आश्रम में संकीर्तनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . नये वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को गोला रोड स्स्थित राम भजन संकीर्तण आश्रम में संकीर्तन महायज्ञ का आरंभ किया गया. यह कीर्तन एक जनवरी की शाम तक चलेगा. आयोजक व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि सेवइत वीणा देवी की ओर से हर […]
नये वर्ष पर रामभजन आश्रम में संकीर्तनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . नये वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को गोला रोड स्स्थित राम भजन संकीर्तण आश्रम में संकीर्तन महायज्ञ का आरंभ किया गया. यह कीर्तन एक जनवरी की शाम तक चलेगा. आयोजक व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि सेवइत वीणा देवी की ओर से हर साल देश व समाज के कल्याण के लिए यहां आयोजन किया जाता है. इसका उद्देश्य सभी प्राणियों के प्रति सुरक्षा की कामना है. उन्होंने कहा कि सुबह राम नाम की मंडली ने विभिन्न स्स्थानों का भ्रमण कर राम भक्ति का संदेश दिया है.