वैशाली पुलिस ने बल्डिर को हिरासत में लिया

वैशाली पुलिस ने बिल्डर को हिरासत में लियाइंजीनियर अंकित हत्याकांड- पुलिस का दावा, 24 घंटे में हो सकता है मामले का खुलासा – पत्नी रागिनी व भाई राजीव से अलग-अलग हुई एक घंटा पूछताछ – 28 दिसंबर को चकबीबी गांव के पास मिला था अंकित का शव संवाददाता, मुजफ्फरपुर रिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:56 PM

वैशाली पुलिस ने बिल्डर को हिरासत में लियाइंजीनियर अंकित हत्याकांड- पुलिस का दावा, 24 घंटे में हो सकता है मामले का खुलासा – पत्नी रागिनी व भाई राजीव से अलग-अलग हुई एक घंटा पूछताछ – 28 दिसंबर को चकबीबी गांव के पास मिला था अंकित का शव संवाददाता, मुजफ्फरपुर रिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या के मामले में वैशाली पुलिस ने एक बिल्डर को हिरासत में लिया है. पूछताछ में बिल्डर ने कई ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसके आधार पर पुलिस अंकित के हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है. अंकित हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने दावा किया है कि हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर हो सकता है. पुलिस टीम अंकित के मोबाइल डिटेल से अपराधियों तक पहुंच चुकी है. अंकित के भाई व पत्नी से फिर पुलिस ने की पूछताछ मामले की जांच कर रही पुलिस टीम गुरुवार को अंकित के घर पूछताछ करने पहुंची. टीम में वैशाली महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी व गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शामिल थे. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने अंकित की पत्नी रागिनी से करीब 45 मिनट तक पूछताछ की. उन्होंने रागिनी से उन नंबरों के बारे में जानकारी ली, जिन नंबर पर रागिनी के मोबाइल पर रविवार को फोन आये थे. वैशाली पुलिस ने पूछताछ में रागिनी को कई ऐसे नंबर दिखाये, जिन नंबर पर रागिनी की बात हुई थी. हालांकि रागिनी ने कई नंबर के डिटेल की जानकारी दी. जबकि कुछ नंबर के बारे में याद नहीं होने की बात कही. इधर, अंकित के भाई राजीव से गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार अलग पूछताछ कर रहे थे. उन्होंने राजीव से अंकित के बारे में जानकारी ली. राजीव से इस संबंध में भी पूछताछ की कि अंकित ने अपार्टमेंट के धंधे में कितना पैसा निवेश किया है. हालांकि राजीव ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही. ये है घटना रिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या रविवार की रात कर दी गयी थी. उनके शव को हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 के चकबीबी गांव में फेंक दिया गया था. घटना के बाद से इंजीनियर की गाड़ी और चालक भी गायब है.

Next Article

Exit mobile version