पहले भी पंकज कर चुका है फर्जी केस
पहले भी पंकज कर चुका है फर्जी केस – नगर थाना में पंकज ने दर्ज कराया था रंगदारी मांगने का फर्जी मामला – फर्जी केस दर्ज कराने मामले में पंकज पर चल रहा है धारा 182, 211 का केस मुजफ्फरपुर. सीमेंट व्यापारी पंकज कुमार शर्मा पहले भी लकड़ीढ़ाही के सुबोध, संतोष व प्रिंस पर फर्जी […]
पहले भी पंकज कर चुका है फर्जी केस – नगर थाना में पंकज ने दर्ज कराया था रंगदारी मांगने का फर्जी मामला – फर्जी केस दर्ज कराने मामले में पंकज पर चल रहा है धारा 182, 211 का केस मुजफ्फरपुर. सीमेंट व्यापारी पंकज कुमार शर्मा पहले भी लकड़ीढ़ाही के सुबोध, संतोष व प्रिंस पर फर्जी केस कर चुका है. उस समय भी उसने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था और नगर थाना में कांड संख्या 460/15 दर्ज कराया था. पुलिस अनुसंधान में पंकज द्बारा कराये गये केस को फर्जी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने पंकज पर ही फर्जी केस करने के आरोप में धारा 182, 211 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इधर, पंकज ने बुधवार को अहियापुर थाना में गोलू पर बीस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले को भी पुलिस संदिग्ध मान रही है. वैसे पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने बताया कि पंकज ने पहले भी नगर थाना में फर्जी केस दर्ज कराया था. इस मामले में उस पर 182, 211 के तहत कार्रवाई चल रही है. यदि इस मामले में भी उसी तरह का फर्जी पाया गया तो फिर से उसे पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. पंकज ने एसएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहारअहियापुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ मंदिर के समीप सोना ग्रुप ट्रेड्स के (ईंट-बालू-सीमेंट की दुकान) मालिक पंकज कुमार शर्मा से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के बाद गुरुवार को व्यवसायी के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे. व्यवसायी पंकज कुमार ने मां सोना देवी, पत्नी बबिता देवी और बेटी मुस्कान व दिव्या के साथ एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से सुरक्षा की गुहार लगायी. पंकज के परिजन ने एसएसपी कहा कि उनसे लगातार रंगदारी की मांगी जा रही है. इससे हम सभी दहशत में हैं. पंकज ने पिस्टल का लाइसेंस देने व परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.