धूम-धड़ाका मस्ती संग नये साल की अगवानी
धूम-धड़ाका मस्ती संग नये साल की अगवानी -होटल व रेस्टोरेंट में देर तक चला मौज-मस्ती का दौर -मुहल्लों में आतिशबाजी ने कराया नये साल का एहसास फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिजाज के मुताबिक शहर ने नये साल की अगवानी की. युवाओं ने धूम-धड़ाका व मस्ती संग मौके को और खास बना दिया. होटल व रेस्टोरेंट में […]
धूम-धड़ाका मस्ती संग नये साल की अगवानी -होटल व रेस्टोरेंट में देर तक चला मौज-मस्ती का दौर -मुहल्लों में आतिशबाजी ने कराया नये साल का एहसास फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिजाज के मुताबिक शहर ने नये साल की अगवानी की. युवाओं ने धूम-धड़ाका व मस्ती संग मौके को और खास बना दिया. होटल व रेस्टोरेंट में देर शाम से ही मौज-मस्ती का माहौल बन गया था. कई मुहल्ले में युवकों ने सड़क पर जश्न का इंतजाम कर रखा था. रात में पटाखों के शोर ने नये साल के दस्तक का संदेश भी दिया. रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजने का संकेत दिया, चारों तरफ से आतिशबाजी शुरू हो गई. आसमान में देर तक रंगीन रोशनी चमकती रही. मुहल्लों में युवकों ने शाम से ही पार्टी शुरू की और रात चढ़ने के साथ ही खुमारी बढ़ती गई. नए साल की अगवानी में जमकर पटाखे छोड़े. वैसे होटल व रेस्टोरेंट में भी खास इंतजाम किया गया था. डीजे पर डांस के साथ ही वर्ष 2015 की विदाई और 2016 के स्वागत का मौका शानदार हो गया. तिलक मैदान स्थित फुड प्लाजा में डीजे के साथ दावत भी चला. नव जोड़ों ने खूब मस्ती की. वहीं लजीज में भी आधी रात के बाद तक जश्न का दौर चला. काफी संख्या में युवा पहुंचे थे, तो कई जोड़े भी थे. चतुर्भुज स्थान चौक के पास मुहल्ले के युवकों ने सड़क पर ही डीजे का इंतजाम कर रखा था. रात एक बजे तक नाचते-झूमते रहे. केदार नाथ चौक, मोतीझील सहित अन्य मुहल्लों में जोरदार उत्साह दिखा.