मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को नये साल में आज समाहरणलय पार्क के रूप में बड़ा तोहफा मिलेगा. कचहरी व कलेक्ट्रेट के बीच पोखर किनारे अवस्थित इस पार्क का निर्माण कार्य जारी है.
लेकिन साल के पहले दिन इसे आम जनता के लिए खोला जा रहा है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पार्क को शुक्रवार से खेलने का निर्देश दिया है. पार्क में बैठने की बेहतर व्यवस्था की गयी है. हर तरफ रंगीन पत्थर वाली कुरसी व बेंच बनाये गये हैं. पार्क को आकषर्क बनाने के लिए रंग बिरंगे फूल व छायादार पौधे लगाये जायेंगे. छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला व चक्री आदि की व्यवस्था है. पार्क में कैफ्टेरिया खोलने की योजना है.