परीक्षावार नहीं, सत्र के लिए बहाल होंगे परीक्षक!
कुणाल मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में जल्दी ही स्नातक कोर्स के लिए परीक्षावार नहीं, सत्र के हिसाब से परीक्षक की नियुक्ति की जायेगी. गुरुवार काे परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार की विभागीय बैठक में इस पर सहमति बनी. जल्दी ही इसका प्रस्ताव परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. मंजूरी मिली तो इसे अगले सत्र से […]
कुणाल
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में जल्दी ही स्नातक कोर्स के लिए परीक्षावार नहीं, सत्र के हिसाब से परीक्षक की नियुक्ति की जायेगी. गुरुवार काे परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार की विभागीय बैठक में इस पर सहमति बनी. जल्दी ही इसका प्रस्ताव परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. मंजूरी मिली तो इसे अगले सत्र से ही लागू कर दिया जायेगा. यह प्रक्रिया लागू होने के बाद जहां परीक्षक बहाली की प्रक्रिया सरल होगी, वहीं समय की भी बचत होगी.
दरअसल, विवि में अगले सत्र से स्नातक कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू होना है. इसके तहत प्रत्येक छह माह में परीक्षा होगी. एक सत्र में स्नातक में करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होते हैं. फिलहाल स्नातक के प्रत्येक पार्ट की परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए अलग-अलग परीक्षक बनाये जाते हैं. इस प्रक्रिया में शिक्षकों की सूची तैयार करने व प्रतिकुलपति व कुलपति की मंजूरी लेने में एक से दो सप्ताह का समय व्यतीत हो जाता है.
हालांकि तीनों पार्ट के लिए परीक्षकों की सूची तैयार होती है, उसमें कमोबेश एक ही शिक्षक शामिल होते हैं. यही कारण है कि परीक्षा विभाग ने सभी संभावित परीक्षकों की एक सूची तैयार करने का फैसला लिया है. सूची में शामिल शिक्षकों से ही प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षाओं की कॉपी की जांच करवायी जायेगी.