रात का तापमान बढ़ा, उमस का अहसास – खेती-किसानी के लिहाज से मौसम ठीक नहीं वरीय संवाददाता, मुजफ्पुरपुर पुरबा हवा चलने के कारण मौसम में बदलाव आया है. पछिया हवा समाप्त होते ही आसमान में बादल छाने लगे हैं. हालांकि इन दिनों बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. छह जनवरी तक मौसम एेसे ही रहने की संभावना है. पुरबा हवा चलने के कारण मौसम में हल्की उमस है. पहले की तुलना में ठंड में कमी आयी है. खेती-किसानी के लिहाज से ठंड में कमी ठीक नहीं है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सतार ने बताया कि छह जनवरी तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान मेें हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान की अवधि में औसतन तीन से पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता करीब 85 से 95 प्रतिशत व दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान छह से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यानी रात का तापमान बढ़ सकता है. अब शीतलहर समाप्त होने की स्थिति में है. उत्तर बिहार के जिलों में सुबह में कोहरे छा सकते हैं. शनिवार का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम है.
रात का तापमान बढ़ा, उमस का अहसास
रात का तापमान बढ़ा, उमस का अहसास – खेती-किसानी के लिहाज से मौसम ठीक नहीं वरीय संवाददाता, मुजफ्पुरपुर पुरबा हवा चलने के कारण मौसम में बदलाव आया है. पछिया हवा समाप्त होते ही आसमान में बादल छाने लगे हैं. हालांकि इन दिनों बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. छह जनवरी तक मौसम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है