गोंदिया एक्सप्रेस से यात्री का बैग चुराया
गोंदिया एक्सप्रेस से यात्री का बैग चुरायामुजफ्फरपुर. गोंदिया एक्सप्रेस में यात्रा करते समय अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के सरगुज्जा निवासी देवानंद नागले का बैग किसी ने चुरा लिया़ बैग में आठ हजार रुपये, तीन मोबाइल व कुछ आवश्यक कागजात थे़ जीआरपी थाने में देवानंद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नागले ने बताया है कि औड़िहार स्टेशन के […]
गोंदिया एक्सप्रेस से यात्री का बैग चुरायामुजफ्फरपुर. गोंदिया एक्सप्रेस में यात्रा करते समय अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के सरगुज्जा निवासी देवानंद नागले का बैग किसी ने चुरा लिया़ बैग में आठ हजार रुपये, तीन मोबाइल व कुछ आवश्यक कागजात थे़ जीआरपी थाने में देवानंद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नागले ने बताया है कि औड़िहार स्टेशन के पास किसी ने मेरा बैग चुरा लिया़ उसमें तीन मोबाइल, आठ हजार रुपये व कागजात थे़ जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को भेज दिया़