7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रों पर मूलभूत संसाधनों की पड़ताल

केंद्रों पर मूलभूत संसाधनों की पड़ताल बोर्ड परीक्षा 2016 -परीक्षार्थियों के बैठक की पर्याप्त व्यवस्था जरूरी -बिजली, पानी, शौचालय व चहारदीवारी की जांच -बोर्ड से तय मानक के आधार पर केंद्र प्रस्तावित संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट के लिए केंद्रों पर पर्याप्त मूलभूत संसाधनों की विभाग पड़ताल कर रहा है. बोर्ड से […]

केंद्रों पर मूलभूत संसाधनों की पड़ताल बोर्ड परीक्षा 2016 -परीक्षार्थियों के बैठक की पर्याप्त व्यवस्था जरूरी -बिजली, पानी, शौचालय व चहारदीवारी की जांच -बोर्ड से तय मानक के आधार पर केंद्र प्रस्तावित संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट के लिए केंद्रों पर पर्याप्त मूलभूत संसाधनों की विभाग पड़ताल कर रहा है. बोर्ड से तय मानक के आधार पर केंद्रों की सूची तैयार की गयी है. अब वहां व्यवस्था सुदृढ़ करने की तैयारी शुरू हो गई है. डीइओ सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे. शिक्षा विभाग ने मैट्रिक के लिए 48 व इंटरमीडिएट के लिए 35 केंद्रों का प्रस्ताव तैयार किया है. अभी केंद्र चयन समिति की बैठक का इंतजार है, जिसकी स्वीकृति के बाद केंद्रों की सूची फाइनल हो जाएगी. वैसे तो विभाग ने शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी परीक्षा केंद्र बनाने का दावा किया था, लेकिन मुख्यालय से 10 किलोमीटर के दायरे में ही स्कूलों को केंद्र बनाया गया है. बोर्ड का निर्देश है कि केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम हो. यानि बिजली, पानी व शौचालय जरूरी है. इसके अलावा स्कूल में बाउंड्री भी होनी चाहिए, जिससे परीक्षा की शुचिता बनाए रखने में विभाग व प्रशासन को सुविधा मिले. हालांकि विभाग का दावा है कि इन मानकों को पूरा करने वाले विद्यालयों को ही प्राथमिकता दी गई है. फिर भी भ्रमण करके यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि विद्यालय बोर्ड के मानक पर सही है. कदाचार रोकने को बनाया सीटिंग प्लान विभाग ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए सीटिंग प्लान भी तैयार किया है. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि छह फीट के बेंच-डेस्क पर तीन परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे, जबकि पांच फीट के बेंच-डेस्क पर दो परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा. सिंगल बेंच पर केवल एक परीक्षार्थी ही बैठेगा. सुव्यवस्थित ढंग से बैठाने के बाद ही परीक्षा में कदाचार रोकने में सफलता मिलेगी. हालांकि इसका कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें