अब पीपीपी मोड से सिटी स्कैन मशीन को चालू कराने की तैयारी
अब पीपीपी मोड से सिटी स्कैन मशीन को चालू कराने की तैयारी- पटना में हुई बैठक में प्रधान सचिव ने दिया निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में महीनो से बंद पड़ी सिटी स्कैन मशीन को चालू कराने की कवायद फिर शुरू हो गयी है़ पटना में हुई बैठक में प्रधान सचिव ने सिटी स्कैन मशीन को पीपीपी […]
अब पीपीपी मोड से सिटी स्कैन मशीन को चालू कराने की तैयारी- पटना में हुई बैठक में प्रधान सचिव ने दिया निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में महीनो से बंद पड़ी सिटी स्कैन मशीन को चालू कराने की कवायद फिर शुरू हो गयी है़ पटना में हुई बैठक में प्रधान सचिव ने सिटी स्कैन मशीन को पीपीपी मोड के तहत चालू कराने का निर्देश दिया है़ एसकेएमसीएच में सिटी स्कैन नहीं होने से प्रतिदिन दर्जनभर मरीजों को प्राइवेट का सहारा लेना पड़ता है़ बैठक के दौरान एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने सिटी स्कैन मशीन के बारे में प्रधान सचिव को जानकारी दी़ इसके बाद ही प्रधान सचिव ने पीपीपी के तहत सिटी स्कैन को चालू कराने का निर्देश दिया़ अधीक्षक डॉ ठाकुर ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन के मरम्मत के लिए करीब 45 लाख का खर्च आ रहा था़ उन्होंने बताया कि सिटी स्कैन को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा़ इसके लिए सरकार के स्तर पर ही निर्णय होना है़