14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी बनाएंगे स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड

पदाधिकारी बनाएंगे स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड सुधार की कोशिश: -अनुश्रवण के दौरान 52 बिन्दुओं पर तैयार करेंगे बॉयोडाटा -हर शनिवार को डीइओ को देनी है सप्ताह भर की रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्राइमरी व मध्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए विभाग सभी स्कूलों का अलग-अलग बॉयोडाटा तैयार करेगा. जिला स्तरीय पदाधिकारियों को स्कूलों […]

पदाधिकारी बनाएंगे स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड सुधार की कोशिश: -अनुश्रवण के दौरान 52 बिन्दुओं पर तैयार करेंगे बॉयोडाटा -हर शनिवार को डीइओ को देनी है सप्ताह भर की रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्राइमरी व मध्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए विभाग सभी स्कूलों का अलग-अलग बॉयोडाटा तैयार करेगा. जिला स्तरीय पदाधिकारियों को स्कूलों के अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गई है. अनुश्रवण के दौरान ही पदाधिकारी 52 बिंदुओं पर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. सप्ताह में पांच विद्यालयों का अनुश्रवण करना है और शनिवार को इसकी रिपोर्ट डीइओ को देनी है. सभी स्कूलों का अलग-अलग रिपोर्ट कार्ड बनेगा और उसी के आधार पर संसाधनों को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. डीइओ ने जिला स्तर के पदाधिकारियों को अनुश्रवण व गुरु गोष्ठी के लिए प्रखंडवार जिम्मेदारी दी है. ये पदाधिकारी सप्ताह में पांच स्कूलों का अनुश्रवण करेंगे और निर्धारित फॉरमेट पर स्कूल से सबंधित सूचनाएं देंगे. खास बात यह है कि इस फॉरमेट पर छोटी से लेकर बड़ी जानकारी तक देनी है. बच्चों के साथ ही शिक्षकों व अभिभावकों से भी बात करनी है. भवन, चहारदीवारी, शौचालय, किचेन शेड, पेयजल, विद्युतीकरण, चहारदीवारी, खेल सामग्री आदि की रिपोर्ट भौतिक सत्यापन से ही मिल जाएगी. वहीं स्कूल के रिकॉर्ड से बच्चों की संख्या, उनको मिलने वाली सुविधाएं, शिक्षक व उनकी योग्यता के साथ संचालित गतिविधियों का पता लगाना होगा. इतना ही नहीं, पदाधिकारी बच्चों से बात करके मीना मंच व बाल संसद की सक्रियता की भी परख करेंगे और अपनी रिपोर्ट में लिखेंगे. बच्चे बताएंगे सरजी की हकीकत अनुश्रवण के दौरान बच्चों की जुबानी शिक्षकों की हकीकत भी जाननी है और उसे रिपोर्ट में देना है. यानि पदाधिकारी पहले वर्ग पांच के शिक्षक से फीडबैक लेंगे उन्होंने एक दिन पहले बच्चों को क्या पढ़ाया था. इसके बाद उस वर्ग के 10 बच्चों से अलग-अलग यही सवाल होगा कि कल सरजी ने उन्हें क्या पढ़ाया था. सबको मिली जिम्मेदारी -जिला स्तर के पदाधिकारी सप्ताह में 5 स्कूलों का अनुश्रवण करेंगे. -बीइओ प्रति दिन दो स्कूलों का अनुश्रवण करेंगे. -बीआरपी प्रति दिन पांच स्कूलों का अनुश्रवण करेंगे. -सीआरसीसी नियमित अनुश्रवण व विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक करेंगे. -प्रधान शिक्षक अभिभावकों व शिक्षकों की साप्ताहिक मीटिंग करेंगे. -शिक्षक पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर अभिभावकों को जागरूक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें