19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में 20 लाख रुपया नहीं दिया तो ससुराल वालों ने घर से निकाला

दहेज में 20 लाख रुपया नहीं दिया तो ससुराल वालों ने घर से निकालामुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र की गरिमा कुमारी ने महिला थाना में शनिवार को अपने पति विशाल कुमार ठाकुर, ससुर अशोक कुमार ठाकुर और सास मीना देवी पर दहेज में 20 लाख रुपया नहीं देने पर जान से मारने व घर से निकाल […]

दहेज में 20 लाख रुपया नहीं दिया तो ससुराल वालों ने घर से निकालामुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र की गरिमा कुमारी ने महिला थाना में शनिवार को अपने पति विशाल कुमार ठाकुर, ससुर अशोक कुमार ठाकुर और सास मीना देवी पर दहेज में 20 लाख रुपया नहीं देने पर जान से मारने व घर से निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा मामले की छानबीन कर रही है. गरिमा कुमारी ने थानाध्यक्ष को बताया कि उसकी शादी 22 जून 2014 को छोटी कल्याणी शेखर सिनेमा के सामने अशोक कुमार ठाकुर के पुत्र विशाल ठाकुर से हुई. शादी के वक्त घर वालों की जितनी सामर्थ थी, उससे अधिक उसने गहना, कार व पैसा दिया. लेकिन शादी के दो दिन बाद से ही ससुराल वाले शहर में एक कठ्ठा जमीन खरीदने के लिये बीस लाख रुपये की मांग करने लगे. गरिमा ने जब पैसे कहां से पिता जी देंगे की बात ससुराल वालों को कहीं तो उसके साथ सभी मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. मारपीट की सूचना जब गरिमा के पिता को लगी तो अपने संगे संबंधी के साथ 10 मई 2015 को विशाल के घर पहुंचे. विशाल के घर पर पंचायती होने के बाद पिता व संगे संबंधी विशाल के घर से लौट गये. लेकिन उसी रात ससुराल वाले ने गरिमा को गला दबा कर जान मारने की कोशिश की. गरिमा द्बारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये. जिसके बाद सभी ने गरिमा को छोड़ दिया. गरिमा ने कहा कि अगले दिन ससुराल वाले उसका सभी सामान घर में रख उसे घर से बाहर निकाल दिये. घर से निकालने के बाद गरिमा के पिता एक बार फिर पंचों के साथ उसके ससुराल पहुंचे. लेकिन गरिमा के ससुराल वाले बीस लाख रुपये दिये बगैर उसे घर में रखने से मनाही कर दी. जिसके बाद गरिमा ने महिला थाना पहुंच सभी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें