बसघट‍्टा में बनेगा नया पुल, एक सप्ताह में शुरू होगी कार्रवाई

बसघट‍्टा में बनेगा नया पुल, एक सप्ताह में शुरू होगी कार्रवाई- आैराई जाले सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के होगा हवाले- जिला परिषद की 72 योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम- जिप के कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद- भगवानपुर से बीबीगंज तक सड़क होगी चौड़ी उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कटरा के बसघट‍्टा में ध्वस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:25 PM

बसघट‍्टा में बनेगा नया पुल, एक सप्ताह में शुरू होगी कार्रवाई- आैराई जाले सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के होगा हवाले- जिला परिषद की 72 योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम- जिप के कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद- भगवानपुर से बीबीगंज तक सड़क होगी चौड़ी उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कटरा के बसघट‍्टा में ध्वस्त पुल के जगह नया पुल बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा. पुल निर्माण विभाग को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया है. वहीं औराई रतवारा, औराई जाले सड़क का निर्माण कार्य अब ग्रामीण कार्य विभाग करेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को सड़क, पुल-पुलिया निर्माण योजनाओं की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिये. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. जिला परिषद को नये वित्तीय वर्ष में 72 योजनाओं पर काम शुरू करने को कहा गया. कार्यपालक अभियंता को समय पर काम पूरा कराने की जिम्मेवारी दी गई. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत 2006 से लेकर 2011 तक ली गयी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी एक व दो व पश्चिमी ने निर्माण कार्य की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2011-12 के लिए जिप के कार्यपालक अभियंता को कार्य कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. पीएचइडी विभाग के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि 6516 चापाकल गाड़ने के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 3337 कार्य को पूर्ण कराया जा चुका है. डीएम ने विगत वर्षो में गाड़े गये चापाकल जो बंद होने की स्थिति में है, उनकी मरम्मत एक सप्ताह के भीतर कराने का आदेश दिया. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को पंचायत सरकार भवन, ई किसान भवन व कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य में तेजी लाने को कहा गया. भगवानपुर चौक से बीबीगंज गुमटी तक दोनों ओर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पथ निर्माण विभाग को भू-अर्जन का प्रस्ताव देने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version