बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक थाने से छूटा
बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक थाने से छूटामुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना के जुब्बा सहनी पार्क परिसर से बाइक चोरी कर भागते एक युवक को स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पकड़ कर जमकर धुनाई कर थाने के हवाले कर दिया था. लेकिन छानबीन पता चला कि उक्त युवक चोर नहीं है. शनिवार को मिठनपुरा […]
बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक थाने से छूटामुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना के जुब्बा सहनी पार्क परिसर से बाइक चोरी कर भागते एक युवक को स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पकड़ कर जमकर धुनाई कर थाने के हवाले कर दिया था. लेकिन छानबीन पता चला कि उक्त युवक चोर नहीं है. शनिवार को मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार ने छानबीन के बाद युवक को छोड़ दिया. किरण कुमार ने बताया कि उक्त युवक गलती से दूसरे की बाइक स्टार्ट कर चल दिया था, जबकि उसकी भी बाइक वहीं खड़ी थी. पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद जब पार्क परिसर पहुंची तो उसकी बाइक खड़ी थी. इसके बाद पुलिस उसके परिजन को बुलाकर उसका सत्यापन कराया.