दो सौ गरीबों में बटा कंबल
दो सौ गरीबों में बटा कंबल फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के रसूलपुर सालिम गांव में शनिवार को करीब दो सौ गरीब बुजर्गों के बीच कंबल बांटा गया. कंबल बितरण जन जागृति संस्था के स्थापना दिवस पर किया गया. संस्था के अध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि संस्था के अधिकतर सदस्य दैनिक मजदूर है. जो […]
दो सौ गरीबों में बटा कंबल फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के रसूलपुर सालिम गांव में शनिवार को करीब दो सौ गरीब बुजर्गों के बीच कंबल बांटा गया. कंबल बितरण जन जागृति संस्था के स्थापना दिवस पर किया गया. संस्था के अध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि संस्था के अधिकतर सदस्य दैनिक मजदूर है. जो संस्था में एक रुपये राेज जमा करते है. जिसका खर्च संस्था निसहायो के मदद परर्ग्च करती है. मौके पर जयनाथ राम, शिवजी कुमार, मुन्ना कुमार,कालीचरण,वरूण,शम्भू प्रसाद गुप्ता,प्रकास पासवान, मुन्ना पासवान,लालबाबू चंदन व दिवाकर सहित अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे.