मरीज के साथ छेड़खानी पर हंगामा

मरीज के साथ छेड़खानी पर हंगामा मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शनिवार की दोपहर मरीज के साथ छेड़ाखानी को ले परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया गया कि मरीज वार्ड 12 में भरती है. दोपहर को पानी लेने के लिए वह बर्न वार्ड के पास लेगे नल पर गयी थी. वार्ड में जाने के दौरान वार्ड चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:48 PM

मरीज के साथ छेड़खानी पर हंगामा मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शनिवार की दोपहर मरीज के साथ छेड़ाखानी को ले परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया गया कि मरीज वार्ड 12 में भरती है. दोपहर को पानी लेने के लिए वह बर्न वार्ड के पास लेगे नल पर गयी थी. वार्ड में जाने के दौरान वार्ड चार के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने उससे अशलील शब्द कहा. विराेध करने पर छेड़खानी करना चाहा. अन्य मरीज के परिजनों ने इसका विरोध किया. उसके बाद मरीज ने अपने परिजन को मामले की जानकारी दी. इस पर परिजन वार्ड चार के पास आकर हंगामा करने लगे.सुरक्षा गार्ड के सहयोग से मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version